बदायूं। बिनाबर क्षेत्र के गांव की महिला प्रधान के पति व भाजपा के पूर्व डीसीबी चेयरमैन उमेश राठौर के भाई का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें प्रधानपति भाजपा कार्यकर्ता से जमकर गाली गलौज कर रहे हैं। साथ ही प्रधानपति ने कहा कि बिनावर के ठाकुरों को दिन के 12 बजे मारूंगा।
लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मुहिम छेड़ दी है। इस मुहिम के तहत बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक बनाने एवं सुविधा प्रदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान पर जोर दे रहे हैं। पिछले दिनों सदर विधानसभा के घटपुरी गांव में भी संकल्प यात्रा पहुंची थी। इसमें गांव की प्रधान अनुपमा सिंह और उनके पति बिनेश सिंह भी शामिल थे। वहीं पूर्व राज्यमंत्री व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, एमएलसी वागीश पाठक, पूर्व डीसीबी चेयरमैन उमेश राठौर भी शामिल हुए थे।
वहीं गांव के ही एक युवक ललित ने फेसबुक पोस्ट की, इसमें उसने कार्यक्रम की तस्वीर समेत अतिथियों के नाम भी लिखे थे। लेकिन पूर्व डीसीबी चेयरमैन उमेश राठौर और घटपुरी की प्रधान का नाम नहीं था। इसी बात पर उमेश राठौर के भाई व प्रधानपति बिनेश सिंह उर्फ बब्बर ने भाजपा कार्यकर्त्ता ललित को फोन किया। बिनेश सिंह ने फेसबुक पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई। यह भी कहा कि जितने बिनावर के ठाकुर हैं उन्हें दिन के 12 बजे मारूंगा। महेश गुप्ता की राजनीति महेश गुप्ता तक करो।
इस दौरान युवक ने कहा कि उसने तो पोस्ट कॉपी करके डाली थी, विधायक के कार्यकर्त्ता ने पोस्ट डाली थी। जवाब में बिनेश सिंह ने कहा कि जब उसमे उमेश का नाम नहीं था, प्रधान का नाम नहीं था तो फेसबुक पर पोस्ट क्यों डाली। तुम सब ज्यादा नेता हो गए हो। घर से निकल बाहर नहीं आओगे। फेसबुक पर आइंदा दिखाई न देना। बिनावर में किसी की हिम्मत न है गर्दन उठाकर बात कर ले। किसी के संग गलत न किया है हमने। वायरल वीडियो में बिनेश सिंह ने जमकर गाली-गलौच की।
गलत हाथों में दी रिकार्डिंग
वहीं पूर्व डीसीबी चेयरमैन के भाई बिनेश सिंह का कहना है कि यह हमारा पारिवारिक मामला है। ललित हमारे भतीजों में लगता है। उसने चुपचाप रिकार्डिंग कर ली और गलत हाथों में दे दी। वैसे मेरा उससे कोई विवाद नहीं है।
Discussion about this post