उसावां। गंगा में नहाने गये दो चचेरे भाई शनिवार को डूब गए। एक का शव शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था वहीं दूसरे का शव आज रविवार सुबह मिल गया है। एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत परिजन सदमे में हैं, उनका रो रोककर बुरा हाल है।
हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव रूंद सुकटिया निवासी निवासी राज बहादुर गुप्ता का मझला बेटा राणा (15) अपने चचेरे भाई सुबोध (14) पुत्र पप्पू के साथ शनिवार दोपहर को साइकिल से चितरी घाट पर स्नान करने गया था। गंगा किनारे ही साइकिल और कपडे छोड दोनों भाईओं ने गंगा में छलांग लगा दी। नहाते नहाते गंगा की गहरी धारा में पहुँच गए और डूब गगे। वहां से गुजरते हुए ग्रामीणों ने गंगा किनारे जब उनके कपडे देखे तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गयी।
सूचना पर हजरतपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर किशोरों की तलाश में लगा दिया। उनकी तलाश में काफी देर बाद राणा का शव मिल सका लेकिन सुबोध का कोई पता नहीं चला। वहीं रविवार सुबह भी गोताखोर गंगा की धारा में विलीन सुबोध की तलाश में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद सुबोध की लाश गोताखोर निकाल लाये। दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
राणा और सुबोध चचेरे भाई होने के साथ साथ अच्छे दोस्त भी थे। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे, अक्सर गंगा स्नान के लिए भी साथ जाया करते थे लेकिन इसी बार विधाता को कुछ और ही मंजूर था। एक ही परिवार में दो बच्चों की मौत से कोहराम मच गया।