बदायूं। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता के संबंध स्कूलों में बच्चों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सभी बच्चे एवं अध्यापकगणों को शपथ दिलाई कि कोई भी 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाला नागरिक मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। लोकतंत्र के पर्व में सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करके भागीदार बने।
जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि बच्चे अपने माता-पिता से जिद करेंगे मतदान के दिन पहले मतदान करें उसके बाद में जलपान करें। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने घर तथा पड़ोसियों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। सभी लोग निर्वाचन से पहले 23 एवं 24 फरवरी को पोलिंग बूथ पर लगाए जा रहे विशेष कैंपों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख ले। सभी बच्चे 26 फरवरी तक अपने घरों में माता पिता तथा अन्य परिवार के साथ बैठकर मतदान के संबंध में स्लोगन वॉल पेंटिंग करें प्रत्येक विद्यालय से 5 बच्चे सर्वश्रेष्ठ चिन्हित कर जनपद के 100 बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 एवं 24 फरवरी को विशेष कैंप में समस्त बीएलओ अपने बूथ की मतदाता सूची एवं आवश्यक संख्या में फार्म 6, 7, 8 सहित प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक है उसका नाम निर्वाचन नामावली में पंजीकृत नहीं है वह अपना नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित कराने के लिए फार्म 6 में आयु जन्मतिथि तथा निवास से संबंधित उपयुक्त प्रमाण पत्र सहित जमा कर सकते हैं।