उझानी(बदायूं)। उझानी के कूढ़ा नर्सिंगपुर गाँव में बीती रात मेंथा की फैक्ट्री में लगी आग ने ऐसा विकराल रूप दिखाया कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोग पूरी रात सो न सके, धीरे धीरे अफवाहों ने दहशत फैलाने का काम किया जिसके बाद लोग घरों को छोडकर जाने लगे।
क्षेत्र कुड़ानरसिंहपुर गांव में स्थित मैंथा फैक्ट्री में रात करीबन 10 बजे आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही फैक्ट्री में तेज धमाके होने लगे। इन धमाकों की वजह से प्रशासन ने रात में ही गांव को एहतियातन खाली करा लिया। सबको सुरक्षित जगह भेजा गया। बदायूं, बरेली, संभल, मुरादाबाद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं हालाँकि ऊँची लपटों पर तो काबू पा लिया गया लेकिन फैक्ट्री में आग अभी भी धधक रही है।
पूरी रात जागी उझानी
उझानी निवासियों के लिए बुधवार की रात किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। मेंथा फैक्ट्री में लगी आग की वजह से लोग पूरी रात जागते रहे। कुछ लोगों ने घर के बाहर दरवाजों पर डेरा डाल लिया तो कई छतों पर चढ़ गए ताकि आसमान की तरफ से आती लपटों या धमाके को देख सकें।
अफवाह ने फैलाई दहशत
वहीं रात करीबन 2 बजे के बाद स्थिति तब और भयावह हो गई जब यह अफवाह फैल गई कि फैक्ट्री में रखा एक बड़ा गैस सिलेंडर कभी भी फट सकता है और इससे दूरदराज तक भारी नुकसान हो सकता है। देखते ही देखते साहूकार, बाजार कलां, गौतमपुरी, किलाखेड़ा, गंजशाहिदा, पंजाबी कॉलोनी और नारायणगंज जैसे मोहल्लों से लोग घर छोड़कर सड़कों पर निकलने लगे। बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों को साथ लिए लोग बाइक, कार, ई-रिक्शा और साइकिल जैसे जो भी साधन मिले, उनमें जरूरी सामान भरकर उझानी छोड़ने लगे। कुछ लोग तो बदायूं और बरेली की ओर रवाना हो गए। नगर में भगदड़ जैसे हालात बन गए और सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल पसर गया। सुबह 7 बजे तक लोग सड़को पर इधर-उधर दौड़ते नजर आए, हालात इस कदर खराब हो गये कि पुलिस प्रशासन को सडको पर आना पड़ा।
थाना प्रभारी नीरज मलिक ने पुलिस टीम के साथ गश्त की, उन्होंने लाउडस्पीकर से लोगो को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार का विस्फोटक खतरा नहीं है। इसके आलावा मस्जिदों, मंदिरों से माइक पर एनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।
हाईवे पर लगी नुमाइश
मेंथा फैक्ट्री में आग लगने की खबर के बाद जहां प्रशासन आग पर काबू करने में लगा है, वहीं दूसरी ओर तमाशबीनों की भीड़ ने रात से ही हाईवे को मानो ‘नुमाइश’ बना दिया। प्रशासन ने रात में ही हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाया लेकिन गुरुवार सुबह होते-होते यह भीड़ हजारों तक पहुंच गई। आग की भयावहता के बावजूद तमाम लोग मोबाइल से वीडियो बनाने और सेल्फी लेने में मशगूल नजर आए। कुछ ने सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण शुरू कर दिया, जिससे अफवाहों को और हवा मिली।