बदायूं। जनपद में रविवार को मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सावर चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर हुआ है।
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव खुनक निवासी असगर अली की पत्नी मुबरीन 40 वर्ष, बेटी सना व गुनगुन बाइक से वजीरगंज के बनकोटा गांव में स्थित एक दरगाह पर ज्यारत को जा रहे थे। बाइक उनका धेवता जुबैर पुत्र फारुख निवासी गांव सिरोही थाना भमोरा जिला बरेली चला रहा था। लेकिन बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर जीटीआई कॉलेज के पास मिनी ट्रक ने टक्कर मारते हुए सभी को कुचल दिया। डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है।
Discussion about this post