मेरठ। प्रदेश में ड्रोन चोर गैंग की अफवाहें अब सामान्य लोगों का जीवन खतरे में डालने लगी हैं। मेरठ से एक सनसीनखेज मामला सामने आया है। जहां ड्रोन उड़ाने के शक में भीड़ ने दो युवकों पर हमला कर दिया। एक युवक तो भाग निकला लेकिन दूसरे को भीड़ ने जमकर पीटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
शौकीन गार्डन कॉलोनी के कुछ क्षेत्र में मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। यहीं पर रविवार सुबह करीब छह बजे दो युवक घूम रहे थे। एक नशे की हालत में था। इस बीच भीड़ ने दोनों युवकों को बच्चा चोर और ड्रोन उड़ाने वाला बताकर घेर लिया। आक्रोशित भीड़ को देख एक युवक तो भाग निकला लेकिन नशे की हालत में दूसरा युवक भाग नहीं सका। भीड़ ने युवक को दबोच लिया और लाठी-डंडों, ईंटों से पीटना शुरू कर दिया। युवक को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह मरणासन्न हो गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम भी उसे बचा नहीं सकी। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में भी भीड़ युवक को पीटती रही।
अस्पताल में हुई मौत, पहचान बाकी: स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया। थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि युवक फेरी लगाकर कपड़े बेचता था और किन्नरों से उसका किसी तरह का संपर्क था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सीओ कोतवाली घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे। पुलिस आसपास के कैमरों की जांच में लगी है। एक टीम को मृतक की पहचान के लिए लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा होने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।
किन्नरों का सड़क पर हंगामा: घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किन्नर लिसाड़ी गेट थाने के बाहर पहुंच गए। गुस्से में उन्होंने कपड़े उतारकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने युवक को बचाने में लापरवाही बरती और आरोपी भीड़ पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि शौकीन गार्डन में एक युवक नशे की हालत में सड़क पर पड़ा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों पर हमला कर मारपीट करने का आरोप है। जांच की जा रही है।