बदायूं। जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मुजरिया थाना क्षेत्र में चौराहे के पास सड़क किनारे खड़ी एक बस में तेज रफ्तार ईको ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक की मौत इलाज के दौरान हुई। जबकि ईको में बैठे अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के मटुकुली गांव के पास हुआ। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी टिपल्लू (50), बलवीर (35), दुर्वेश (25) समेत सात लोग हरियाणा के चरखी दादरी में रहकर मजदूरी करते हैं। होली के त्यौहार की छुट्टी मिलने के बाद सभी खुशी-खुशी बुधवार को ईको कार से वापस गांव लौट रहे थे। थाना सदर कोतवाली मोहल्ला लालपुल निवासी परवेज निवासी ईको चला रहा था। इसी दौरान एक टैम्पो को ओवरटेक करने की कोशिश में ईको कार सड़क किनारे खड़ी रोडवेज की खराब बस के पीछे जा घुसी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार फंसे लोगों के शव बाहर निकाले और घायलों को इलाज के लिए रवाना किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग भी तेज आवाज से सहम गए।
एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनमे तीन युवकों टिपल्लू, बलवीर व दुर्वेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था लेकिन ड्राइवर परवेज की बरेली ले जाते वक्त मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Discussion about this post