बदायूं। गांव की सरकार के लिए चुनाव परिणाम जानने को लोगों में भारी उत्सुकता थी। आखिर दो दिन की मतगणना के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिले में जिला पंचायत सदस्यों के 51 पद हैं, इसकी सूची भी जारी हो गयी है।
जनपद में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था जिसके नतीजे रविवार और सोमवार की मतगणना में आ गए। जिला पंचायत सदस्यों के नतीजों में डकारा पुख्ता सीट से पूनम यादव, सिसइयाँ गुसाईं से सुनीता शाक्य, शेखुपुर से हिमांशु यादव, रेहडीया से रजनी सिंह, रिसौली से सुनील यादव, मोहम्मदपुर मई से महेंद्र प्रताप सिंह, असौली से राजेश कुमार उर्फ झंडू भैया, कोल्हाई से वर्षा यादव ने जीत हासिल की है। ब्यौर से रेखा शाक्य जीत गयी हैं, हुसैनपुर करौतिया से मोहम्मद आजम जीत गए हैं।