आसफपुर (बदायूं)। जिले में एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। लेखपाल ने जगह की पैमाइश करने के बदले रिश्वत ली। इस मामले में डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड और एफआईआर करने के आदेश दिए हैं।
बिसौली तहसील के आसफपुर क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में लेखपाल जगह की पैमाइश करने के बदले एक व्यक्ति से 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में लेखपाल एक किसान से कह रहा है कि अब तो पैमाइश में फ्रंट पूरा कर दिया। लेखपाल 2000 रुपये की रिश्वत को कम बताते हुए किसान से 5 हजार देने की बात कर रहा है। लेकिन किसान लेखपाल को दो हजार रुपए ही दे पाता है जिसे गिनकर वह जेब में रख लेता है।
वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी बदायूं ने लेखपाल को सस्पेंड करने और उसके खिलाफ एफआईआर कराने का आदेश एसडीएम को दे दिए हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं लेखपाल ने रिश्वत लेने की बात से साफ इनकार करते हुए इसे षड़यंत्र बताया है।
Discussion about this post