उझानी। शनिवार सुबह एक दूध वाहन की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने बड़े भाई के साथ बाजार से सब्जी लेने आया था। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मामले में केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसा सुबह करीबन 7 बजे मुहल्ला भर्रा टोला, सहसवान रोड़ पर हुआ। नगर के बालाजी पुरम निवासी श्रीकिशन के दो बेटे 14 वर्षीय सचिन और 5 वर्षीय अजीत सब्जी लेने के लिए बाजार आए हुए थे। अचानक ही तेज रफ्तार से आते हुए अनियंत्रित दूध वाहन ने अजीत को टक्कर मार दी वहीं सचिन बाल-बाल बचा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग अजीत को उठाकर उझानी सीएचसी की ओर भागे लेकिन वहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल में ही माहौल गमहीन हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही अजीत के पिता भी अस्पताल आ गए, बच्चे की मौत की खबर सुन उनका मन नही माना, उन्होंने उसे बदायूं दिखाना मुनासिब समझा। इसके बाद कोतवाल विनोद कुमार ने डायल-100 से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी।
फिलहाल बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया है।