बदायूं। शनिवार को फिर तीन जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमे नेपाली युवक के साथ ही शहर की एक महिला और उसकी बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5 से बढ़कर 8 हो गई है। वहीं पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना संक्रमण का नए दो मामले शहर के एक ही परिवार के हैं। इस परिवार की जिला कासगंज में मोहन कॉलोनी में रिश्तेदारी है। परिवार की महिला अपने पति और बेटे के साथ बाइक से 13 अप्रैल को कासगंज में बर्थडे पार्टी में शरीक होने मायके गयी थी। कासगंज में अपने घर में पहले से क्वारंटीन भाई की उसी शाम को रिपोर्ट आई तो उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। तीनों के वापस लौटने पर उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया। साथ ही जाँच के लिए पति-पत्नी और बेटे सहित परिवार के कुल 7 लोगों का सैम्पल लिया गया।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि शनिवार रात रिपोर्ट आई तो मां-बेटे को कोरोना हैं जबकि अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हैं। इसके अलावा शेल्टर होम में क्वारंटीन नेपाल के एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस व्यक्ति को आगरा से अपने साथियों संग आते पकड़ा गया था, ये सभी आगरा से पैदल चलकर नेपाल जा रहे थे। जिसके बाद सैम्पल लेकर क्वारंटीन कर दिया गया था।
इससे पहले 6 अप्रैल को कोरोना का पहला संक्रमित व्यक्ति मिला था। वह जिस मस्जिद में मिला था उसके आसपास ढाई किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया था। 10 अप्रैल की रात आई रिपोर्ट में सहसवान के भवानीपुर खल्ली गांव में दूसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था। इसके बाद तत्काल इस इलाके के 14 गांव सील कर दिए गए थे।
16 अप्रैल को शहर के जालंधरी सराय के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, साथ ही दहगवां ब्लाक के भवानीपुर खल्ली की मस्जिद के जमाती के संपर्क में रहा युवक भी कोरोना संक्रमित निकल आया। यह युवक मस्जिद में आंध्रप्रदेश निवासी कोरोना पॉजिटिव जमाती के सम्पर्क में आया था। बडाला के छह लोगों में से एक की रिपोर्ट छह अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। जिले में पांचवा मरीज दोबारा हुई जांच में सामने आया था। बडाला के 6 लोगों में से एक की रिपोर्ट 6 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद 14 अप्रैल को पांच लोगों का सैंपल दुबारा लिया गया। जिसमे एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।
पहले कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव
जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत में अब सुधार है। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली निजामुद्दीन प्रकरण के बाद सहसवान इलाके में छापेमारी में तहसील गेट के पास स्थित मक्का मस्जिद में मुंबई के छह लोग मिले थे। जाँच में मुंबई का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए बरेली भेज दिया गया। शनिवार को आई रिपोर्ट में निगेटिव निकला। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि युवक की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव मिलने के बाद उसे वापस अपने घर भेज दिया जाएगा।
उझानी में छात्र की हालत में सुधार, कोरोना के लक्षण नहीं
कस्बे के गाँव गठौना में आगरा से लौटे छात्र की हालत में अब सुधार है। गुरुवार सुबह अचानक उसकी की तबियत बिगड़ गई थी। छात्र आगरा से 7 मार्च को अपने घर लौटा था। तबियत खराब होने की सूचना पर उसका उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसके बाद उसे निगरानी में रखा गया था। चिकित्साधीक्षक सुयश दीक्षित ने बताया कि छात्र को बुखार, खांसी की शिकायत थी लेकिन अब वो पहले के मुकाबले ठीक है। फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उसे घर में ही रहने को कहा गया है।
बैंक कर्मचारी का सैंपल भेजा
शहर के टिकटगंज स्थित बैंक में तैनात एक अधिकारी को जिला अस्पताल में क्वारंटीन किया गया और उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारी को दो दिन से बुखार और खांसी की शिकायत है। फिलहाल बैंक को बंद करवाकर सैनिटाइज कराया गया है।
लैब टेक्नीशियन समेत 30 लोगों के सैंपल जांच को भेजे
जिला अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन की हालत गुरुवार रात अचानक बिगड़ गई थी। शनिवार को उसका सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। उसके अलावा अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती तेलंगाना की पांच महिलाओं और आंध्र प्रदेश के चार लोगों समेत जिले से 30 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। गैरप्रान्तों के सभी लोग छापेमारी में सहसवान की मस्जिद में मिले थे।
Discussion about this post