उझानी(बदायूं)। पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई जबकि उसके भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गौरामई निवासी राजीव पुत्र प्रेमपाल राजमिस्त्री था। रविवार शाम करीब छह बजे राजीव अपने छोटे भाई अमित और गांव के मजदूर वीरेंद्र पुत्र बनबारी के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जब उसकी बाइक कल्याण सिंह चौक के नजदीक पहुंची, तभी पास से एक सीमेंट लदा ट्रक गुजरा। सड़क किनारे बने गहरे गड्ढों से बचने के प्रयास में राजीव की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में राजीव की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे अमित और वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, जहां कोहराम मच गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लापरवाही ने ली जान
नगर में कल्याण सिंह चौक से मंडी समिति तिराहे तक हाईवे चौड़ीकरण के कार्य की आधारशिला केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने रखी थी। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क की पटरियों को कई फीट तक खोदकर गहरे गड्ढों में तब्दील कर दिया और उन्हें बिना किसी भराव, बैरिकेडिंग या चेतावनी संकेतक के यूं ही छोड़ दिया। यह गहरी खुदाई अब राहगीरों और वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है। दोपहिया वाहन चालक गड्ढों से बचने के प्रयास में संतुलन खो बैठते हैं जबकि रात के समय पर्याप्त रोशनी न होने के कारण हादसों की आशंका और बढ़ जाती है। जिससे आए दिन वाहन चालक और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं।


