उझानी। कोतवाली क्षेत्र का एक गांव सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गाँव की एक महिला ने जब घर के बाहर घूरा डालने से मना किया तो गोली मार दी। घायल महिला को सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
शुक्रवार सुबह गांव अल्लापुर निवासी ममता(60) पत्नी होशिआर सिंह ने घर पास दबंगों से घूरा डालने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। ममता का आरोप है कि इसके बाद दबंगों से उन पर गोली चला दी। गोली लगने से ममता घायल हो गई। सूचना पर गाँव पहुंची पुलिस ममता को सीएचसी ले आई जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल इस इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।