बदायूं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक आ रहे हैं। कोराना संक्रमण से बदायूं जिले के राजस्व अधिकारी का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
बांदा जिले के मूल निवासी जिला राजस्व अधिकारी सीपी सरोज कोरोना पिछले दिनों संक्रमित हो गए थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार सुबह को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह बिसौली में एसडीएम भी रहे थे। इससे पहले सहसवान के एसडीएम किशोर गुप्ता की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। जनपद में दो अधिकारियों की मौत से प्राशासनिक अधिकारी सकते में हैं।
ADVERTISEMENT