बदायूं। जिले में लगातार बढ़ते अपराध, पुलिस की कमजोर पकड़ और विवादित मामलों के बाद एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने गुरुवार रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। एक दर्जन से अधिक थानों के प्रभारी बदले गए हैं।
भाजपा नेता से मारपीट और गोवध प्रकरण के बाद विवाद के बाद सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को हटाकर मानवाधिकार प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह उझानी कोतवाल नीरज मलिक को सिविल लाइंस कोतवाली की कमान सौंपी गई है। वहीं सदर कोतवाली के प्रभारी प्रवीण कुमार को हटाकर उझानी भेजा गया है। पीआरओ संजय कुमार सिंह को सदर कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। सहसवान कोतवाली में तैनात राजेंद्र बहादुर सिंह को हटाकर अपराध शाखा भेजा गया है, जबकि कादरचौक थाने के प्रभारी धनंजय सिंह को सहसवान की जिम्मेदारी दी गई है।
दातागंज कोतवाल गौरव बिश्नोई का गैर-जिला तबादला होने के बाद उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह कुंवरगांव थाना प्रभारी वेदपाल सिंह को दातागंज कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। कुंवरगांव की जिम्मेदारी अब स्वॉट टीम के प्रभारी राजेश कुमार को दी गई है। मूसाझाग थाना प्रभारी मन बहादुर सिंह को हटाकर अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) भेजा गया है। हाल ही में उनके खिलाफ क्षत्रिय महासभा ने शिकायत की थी। उनकी जगह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (AHT) प्रभारी अजय कुमार शर्मा को मूसाझाग थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं वजीरगंज के थानेदार जितेंद्र सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। उनकी जगह मुजरिया इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को वजीरगंज थाने का प्रभारी बनाया है। एसएचओ जरीफनगर अश्वनी कुमार को पीआरओ बनाया गया है, जबकि दरोगा सुमित कुमार शर्मा को पीआरओ से जरीफनगर का थानेदार बनाया गया है। उसहैत के थानाध्यक्ष एसआई विक्रम सिंह को कादरचौक थाने का प्रभारी बनाया गया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह अब उसहैत थाने के प्रभारी होंगे।
इसके अलावा फैजगंज बेहटा थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। लंबे समय से दूसरे जनपद तबादला होने के बाद उन्हें रवानगी नहीं दी जा रही थी। अब उनकी जगह उप निरीक्षक राजकुमार सिंह को चौकी प्रभारी म्याऊं थाना अलापुर से हटाकर फैजगंज बेहटा थाना प्रभारी बनाया गया है।


