उझानी। नगर में शनिवार रात को चोरों ने कोतवाली के पास बीज की दुकान में चोरी की वारदात कर पुलिस की गश्त पर सवाल खड़ा कर दिया है। घटना की जानकारी सुबह को हुई। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है।
कोतवाली के नजदीक गली में 100 मीटर की दूरी पर ही आर्येन्द्र सिंह की बीज दुकान है। मोहल्ला अहिरटोला निवासी आर्येन्द्र शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोरों ने दुकान के शटर के कुंडे तोड़ दिए। जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह को जब आर्येन्द्र दुकान पर पहुंचे तो शटर के लगे ताले टूटे हुए थे। दुकान से 2.90 लाख रुपए गायब थे। इसके अलावा बीज की दुकान का सामान भी चोरी हुआ है। सूचना पर पहुँच पुलिस ने मुआयना किया है। दुकानदार ने कोतवाली में चोरी की घटना की तहरीर दी है।