उझानी(बदायूं)। एसएल आडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुधांशु गुप्ता पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं। शिक्षिका ने छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है, जिसकी एफआईआर मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद दर्ज की गई। हालाँकि लेकिन यह मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी उन पर अश्लील व्हाट्सएप स्टेटस लगाने और अश्लील टिप्पणियां करने का केस दर्ज हुआ था।
उझानी के एक मोहल्ला निवासी युवती ने एसएलल आडियन पब्लिक स्कूल छह साल से शिक्षिका के तौर पर पढ़ा रही थी। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधक सुधांशु गुप्ता अक्सर स्कूल में रहते हुए उस पर अश्लील टिप्पणियां करता था। शुरू में उसने इन हरकतों को नज़रअंदाज़ किया लेकिन जब यह सिलसिला बढ़ा तो उसने सख्ती दिखाई। उस समय आरोपी ने गलती मानते हुए दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया था लेकिन 5 अक्टूबर 2022 की रात करीब साढ़े दस बजे आरोपी ने अपने मोबाइल पर एक अश्लील स्टेटस लगाया, जो सिर्फ उसी महिला शिक्षक के मोबाइल पर दिखाई दे रहा था।
इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस प्रकरण में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है। उस समय यह मामला खासा चर्चित हुआ था।
यात्रा से लेकर स्कूल तक उत्पीड़न का आरोप
वहीं अब एक दूसरी शिक्षिका ने भी स्कूल प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका का कहना है कि 21 से 25 मई 2024 के बीच शैक्षिक भ्रमण के नाम पर हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, मुरथल और आगरा ले जाकर प्रबंधक ने कई बार गलत हरकत की कोशिश की। विरोध करने पर वह सफल नहीं हो सका। इसके बाद 30 जनवरी 2025 को वेतन बिल के बहाने स्कूल में देर तक रोककर छेड़छाड़ की। साथ ही जातिसूचक गालियां और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी।
लगातार आरोपों के घेरे में प्रबंधक
लगातार सामने आ रहे आरोपों ने प्रबंधक सुधांशु गुप्ता की कार्यप्रणाली और छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अक्टूबर 2022 के प्रकरण में भी शिक्षिका ने बताया था कि उस समय भी आरोपी ने गलती मानकर दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया था। वहीं नए मामले में भी दूसरी शिक्षिका ने इसी तरह के आरोप लगाए हैं। नए आरोपों ने पूरे मामले को तूल दे दिया है। हैरानी की बात है कि शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की जिसके बाद उसे सीएम योगी की शरण में जाना पड़ा।