बदायूं। जनपद में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबकर तीन लोगों की मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डोलापुर में गुरुवार दोपहर पशुराम का 19 वर्षीय बेटा दुर्गपाल अपने खेत में धान की रोपाई करके घर लौट रहे थे। वह तालाब के किनारे चल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह तालाब में गिर गया। युवक के तालाब में फिसलने की खबर सुनते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुछ लोग युवक की तलाश में तालाब में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद दुर्गपाल को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दो भाईओं में छोटे दुर्गपाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, उन्होंने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
वहीं दूसरा हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र में हुआ। ग्राम चौड़ेरा निवासी पप्पू पुरी(28) कादरचौक में खरीदारी करने आया था। यहां से लौटते वक्त युवक कस्बे के धनीधर बाबा आश्रम के नजदीक तालाब में नहाने को घुस गया। इसी बीच उसकी डूबने से मौत हो गयी। देर रात उसका शव तालाब से निकला गया।
इसके अलावा उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव बरामालदेव में अमरपाल(32) पुत्र किशनपाल तालाब में गिर गया। युवक के तालाब में गिरने की सूचना पर कुछ ही देर में मौके पर दर्जनों लोग एकत्र हो गए। लोगों ने अमरपाल के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार वालों का अनुमान है कि अमरपाल टहलने निकला था, पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।