उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे आज सुबह शौच को जा रही महिला की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कोतवाली क्षेत्र के तौलतपुर गांव निवासी तुलसादेवी (28) पत्नी प्रेम सिंह सुबह शौंच के लिए खेत पर गयी थी। गाँव में एक खेत को चारो ओर लोहे के तार की बाउंड्री बनी थी, देर रात हाईटेंशन तार टूटकर खेत की बाउंड्री तार पर जा गिरा था जिसमें खेत के चारो ओर करंट दौड़ रहा था। महिला बाउंड्री तार की चपेट में आ गयी जिसके बाद वो चीखते हुए गिर पड़ी, आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर वहां पहुचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुँच गए तथा रोने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी तो लाइन काटी गयी। लेकिन बिजली विभाग से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा आक्रोशित ग्रामीणो व परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि जर्जर तारों को बदलने की सालों से मांग होती रही है। लेकिन लापरवाह बिजली विभाग ने इसे सुना नहीं। जिससे महिला की जान चली गई।