बदायूं। जिले में घातक हो चुके कोरोना संक्रमण के डर से लोग सहमे हुए हैं, वहीं ऑक्सीजन की कमी से भी लगातार मौतों के मामले सामने आए हैं। ऐसे में सांसद ने पीपीई किट पहनकर डॉक्टरों के साथ कोविड़ वार्ड का दौरा किया।
सोमवार को सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर न सिर्फ कोविड मरीजों से मुलाकात महामारी से लड़ने के लिए हौंसला बढ़ाया, बल्कि चिकित्सकों से बातचीत कर व्यवस्था में सुधार के लिए जरुरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया और ऑक्सीजन आपूर्ति कक्ष का निरीक्षण किया, मरीजों को दी जाने वाली दवाओं और उपलब्धता के बारे में पूछा। डॉ. संघमित्रा पिछले कुछ दिनों से होम आईसोलेशन में थीं, उनके परिवार में पिता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 5 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे।
रविवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने और कोविड-19 प्रोटोकॉल खत्म होने के बाद सांसद अपने काम में जुट गयीं। इससे पहले वो घर से से ही जनपद के हालातों पर नजर बनाए हुई थीं। मेडिकल कॉलेज से पहले उन्होंने बरेली कमिश्नर से मिल जनपद में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर चर्चा की।