उझानी(बदायूं)। नगर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से सोमवार की दोपहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने रुपये से भरा बैग ले जाते वक्त हवाई फायरिंग की। एसएसपी संकल्प शर्मा व सीओ गजेन्द्र सिंह ने भी मौका मुआयना किया। इधर, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
नगर मोहल्ला गंजशहीदा में गोशाला के निकट भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है। यहाँ अनेकपाल अपने भाई रवेन्द्र पुत्र चंद्रपाल शाक्य के साथ ग्राहक सेवा केंद्र को चलाते हैं। सोमवार दोपहर करीबन 2 बजे रवेन्द्र शाक्य एसबीआई शाखा से एक लाख रुपये निकालकर वापस लौट रहा था। अभी वह गौशाला के निकट अपनी गली के मोड़ पर पहुंचा ही था कि एक बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
रवेन्द्र कुछ समझ पाता कि इसके पहले ही एक युवक ने पिस्टल निकाल कर उसे सटा दिया। इसके बाद रुपयों भरा बैग छीन हवाई फायर करते हुए भाग गए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष अजय चाहर मौके पर पहुंचे। उन्होंने भुक्तभोगी से घटना के बारे में पूछताछ की। दुस्साहसिक घटना की जानकारी होने पर एसएसपी संकल्प शर्मा व सीओ गजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच-पड़ताल कर रही है।
तीन साल पहले भी हुई थी लूट की वारदात
कोतवाली क्षेत्र के गांव बबूलनगला निवासी अनेकपाल शाक्य के गंजशहीदा स्थित निजी मकान में ही ग्राहक सेवा केंद्र चलता है। यहाँ उनका परिवार भी रहता है। करीबन तीन साल पहले एक निर्माणाधीन मकान की सीड़ियों के रास्ते बदमाश उनके घर में दाखिल हो गए थे। बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर लूटपाट की थी। साथ ही परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की थी। बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र से नकदी, महिलाओं के जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान समेट ले गए।