उझानी (बदायूं)। नगर में चोरी की घटनाओं ने लोगों के जेहन में असुरक्षा का भाव उपजा दिया है। बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ वारदात कर सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं। इसके बावजूद रात्रि गश्त में कसावट सिर्फ दस्तावेजों पर ही नजर आ रही है। मंगलवार रात को चोरों ने एक और घर को निशाना बनाया। इधर पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भर कर रही है।
मुहल्ला बहादुरगंज निवासी अफजाल पुत्र नफी अहमद मंगलवार रात अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। देर रात चोर जीने के रास्ते से मकान में घुस गए। चोरों ने घर वालों की नींद का फायदा उठाते हुए एक मोबाइल और पैंट में रखे हुए 93 हजार रुपये चोरी करके ले गए। सुबह जब परिवार के सदस्यों की आँख खुली तो पैंट घर के पीछे मिली। अफजाल ने बताया कि छोटा भाई इसरार फर्नीचर का काम करता है, मंगलवार को काम का पैसा मिला था, चोर उसी पैंट को उठाकर ले गए।
इससे पहले मंगलवार (3 नवम्बर) को नगर के मोहल्ला गौतमपुरी निवासी भाजपा नेता व गोरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अमन व मोहल्ले के ही अनिल कुमार की घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गयी थी। इसके बाद चोरों ने शनिवार (7 नवम्बर) को नझियाई निवासी भाजपा नेता संजीव गुप्ता की रेलवे क्रासिंग के पास स्थित गैस सिलेंडर व चूल्हे की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने गल्ले में रखे सात हजार रुपये सहित अन्य सामान पार कर दिया। इसके बाद चोरों ने सोमवार(9 नवम्बर) रात को मुहल्ला गंजशहीदा निवासी दीपक की दुकान दस हजार रुपये, एक लैपटॉप, एक प्रिटर, मोबाइल सहित चोर हजारों के सामान गायब कर दिया।
Discussion about this post