बदायूं। जनपद में तीसरी लहर के रूप में पैर पसार रहा काेराेना अब खतरनाक रूप ले चुका है। सोमवार को कोरोना के 248 नए केस मिलने से एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1000 पार पहुंच गई है। इसके साथ अब जिले में नई पाबंदी लागू हो जाएँगी।
सोमवार को आई रिपोर्ट में बदायूं में 77, वजीरगंज में 17, उझानी में 13, बिसौली में 13, दातागंज में 11 समेत कुल 248 संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटों में 70 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि एक्टिव केस की संख्या 1056 पहुँच गयी है। गनीमत यह है कि तीसरी लहर में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन एक्टिव केस 1000 पार होने की वजह से जनपद में नई पाबंदियां लागू होंगी, प्रदेश सरकार ने 6 जनवरी को नई गाइडलाइन लागू की थी।
एक हजार से अधिक सक्रिय केस होने पर पाबंदी
– स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, जिम, स्पा, सिनेमाहॉल 50 फीसद क्षमता के साथ चलेंगे, मास्क-सैनिटाइज़र की अनिवार्यता।
– धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी, मास्क पहनने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
– रेस्टोरेंट, होटल, फूड प्वॉइंट, सिनेमा घर 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित होंगे, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
– आईटी एवं आईटीईएस से संबंधित निजी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू करेंगी।
– शादी समारोह सहित अन्य आयोजन बंद स्थानों पर एक बार में 100 अतिथियों और खुली जगह पर मैदान की 50 फीसद क्षमता के हिसाब से अतिथि शामिल हो सकेंगे। हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी।
लापरवाही की कीमत पड़ेगी भारी
कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। इसके बावजूद लोग लापरवाह हैं। कई दुकानदार बिना मास्क के सामान बेच रहे है। कई स्थानों पर शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा है। ई-रिक्शा, दोपहिया व चार पहिया वाहनों के कारण हर जगह जाम की स्थिति है। शहर के बड़ा, छह सड़का, घंटाघर, नेहरू चौक समेत अन्य मुख्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ हद से ज्यादा में दिख रही है। परचून, फुटवियर, कास्मेटिक, कपड़ों आदि की दुकानों में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर खरीददारी चल रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस लापरवाही की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।