उझानी। शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ने दंपति को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका पञ्च साल का बेटा घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव हजरतगंज के समीप अथ्याइया पुलिया पर बरेली-दिल्ली हाईवे पर हुआ। शनिवार सुबह 35 वर्षीय बहलोलपुर नोएडा निवासी सुखवीर शर्मा अपनी पत्नी रीना और 5 वर्षीय बेटे प्रेम के साथ दातागंज से नोएडा जा रहे थे। करीब 10 दिन पहले वह अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परिवार समेत दातागंज आए थे। नोएडा जाते वक्त संकरी अथ्याइया पुलिया पर एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए सुखवीर की मोटरसाईकल ट्रक और पुलिया की दीवार के बीच जा फंसी। ओवरटेक करते वक्त दोनों वाहन तेज रफ्तार पर थे। संकरी जगह में मोटरसाइकिल निकालने की कोशिश में उसका नियंत्रण बिगड़ गया। जिसके बाद दोनों पति पत्नी ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि सुखवीर के हाथ पैर सहित धड़ अलग हो गया वहीं रीना का सिर बुरी तरह कुचल गया। हालाँकि गनीमत रही है कि बच्चा सकुशल बच गया, उसके मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे से शवों को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त कर परिवारजनों को सूचना दे दी गयी हैं। वहीं बच्चे को एक करीबी रिश्तेदार को सौंप दिया गया है।
Discussion about this post