बदायूं। एसओजी ने विदेशी मुद्रा के साथ दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं।
शुक्रवार शाम एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने के लिए जिला अस्पताल के समीप खड़े हैं। जिनमे दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओंमकार सिंह टीम व एसओजी ने मौके पर पहुंचकर अली पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी 39 बवाना जेजे कॉलोनी दिल्ली, सुकूर पुत्र दुलाल निवासी सियालदाह तिगरा पिलसाना पश्चिम बंगाल, नरगेश पत्नी अली निवासी 39 बवाना जेजे कॉलोनी दिल्ली व रहीमा पत्नी आफताब निवासी सियालदाह तिगरा पिलसाना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 224 अमेरिकी डॉलर 5 मोबाइल भी मिले हैं।
पूछताछ में पता चला कि इनका गिरोह लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का काम करता हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 420 आईपीसी व 13 सेमा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT