उझानी। नगर के मुहल्ला पठानटोला में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गौकशी कर रहे थे। कस्बे के लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की तो पांच लोग मौके से फरार हो गए। जबकि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुहल्ला पठानटोला के एक घर में आज गुरुवार सुबह करीबन 7 बजे कुछ लोग गौकशी कर रहे थे। गोकशी की सूचना पर एएसआई जितेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा। मकान की दूसरी मंजिल की छत पर गौकशी चल रही थी, पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जमील और राशिद बताए। इसके अलावा गौवंश के अवशेष, मांस काटने का उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इलाके के अन्य तीन घरों में भी दबिश दी लेकिन वहां से लोग फरार हो चुके थे।
एसएसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गौकशी के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पशु चिकित्साधिकारी ने मांस का सैंपल लेकर बाकी मांस को नष्ट करा दिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में कोर्ट में पेशकर उन्हें जेल भेजा गया है।