उझानी (बदायूं)। हरियाली तीज मनाने गाँव आए मासूम भाई बहन की कमरे के मलबा गिरने से मौत हो गयी। दोनों मासूम अपनी बड़ी बहन और दादी के साथ कमरे के बाहर सो रहे थे। हादसे में घायल दादी और बड़ी बहन को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
कस्बा उझानी के मोहल्ला अहीरटोला निवासी निवासी रजनीश पुत्र बादाम सिंह अपने तीन बच्चों वंश (8 वर्ष), श्रेया (6 वर्ष) श्रगवी(14) और पत्नी के साथ हरियाली तीज का त्यौहार मनाने कोतवाली क्षेत्र के गाँव रियोनइया गए थे। गुरुवार रात तीनों बच्चे और उनकी दादी गायत्री देवी मकान के बाहर नीम के नीचे खाट पर सो रहे थे। देर रात करीबन 2 बजे मकान गिर गया, जिसके मलबे की चपेट में चारों लोग आ गए। कमरे के भरभराकर गिरने की आवाज सुनकर लोग दौडकर मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए।
कड़ी मशक्कत के बाद चारों को निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने दो भाई-बहन वंश और श्रेया को मृत घोषित कर दिया। वहीं श्रगवी और गायत्री देवी का इलाज चल रहा है। एक साथ दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।