कछला। कछला में भागीरथ घाट पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। शव के दोनों पैर गमछे से बंधे हुए थे। पुलिस ने शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की पर शव कई दिन पुराना होने के कारण पहचान नहीं हो सकी।
रविवार सुबह जल स्तर कम होने की वजह से लोगों ने गंगा में कपड़ो से लिपटा हुआ शव देखा। शव का मुंह नीचे की ओर रेत में घुसा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो महिला के शव के पैर बंधे हुए थे। कई दिन पुराना शव होने के चलते दुर्गंध आ रही थी।
पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन कोई उसके बारे में नहीं बता सका। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है। महिला के शव की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए है, ताकि पता चल सके कि महिला कौन है और कहां की रहने वाली है। आशंका जताई जा रही है कि शव को गंगा में फेंका गया है जो बहते हुए कछला तक आ गया।
Discussion about this post