लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम आज शनिवार को घोषित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम नहीं हुए हैं तो रिजल्ट दूसरे मानदंडों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। जो स्टूडेंट्स इस रिजल्ट से संतुष्ट न हों वह एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम तीन बजकर तीस मिनट पर जारी किया जाएगा। हालांकि मेरिट जारी नहीं की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक कर पाएंगे। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 29,94,312 12वीं के स्टूडेंट्स हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के स्टूडेंट हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस साल 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई।
इस फॅार्मेूले से तैयार किया गया है रिजल्ट
-इस वर्ष हाईस्कूल (10वीं) का रिजल्ट 9वीं के 50% अंकों, 10वीं की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा के 50% अंकों और 30% के आंतरिक मूल्यांकन में मिले वास्तविक अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा।
-12वीं का रिजल्ट हाईस्कूल के कुल अंकों के औसत का 50%, 11वीं के 40% और 12वीं प्री बोर्ड के 10% को जोड़कर तैयार किया जाएगा। 10वीं में आंतरिक मूल्यांकन व 12वीं में प्रैक्टिकल के वास्तविक अंक जोड़े जाएंगे।