ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 13 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में थाना पाली के एसएचओ तिलकधारी सरोज को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने दुष्कर्म मामले में पूरे पाली थाने को लाइन हाजिर कर दिया।
थाने में 13 साल की बच्ची से रेप की घटना उस वक्त सामने आई, जब पीड़िता को चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया और उसने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता की मां के मुताबिक 22 अप्रैल को बच्ची को ललितपुर के एक गांव के चंदन, राजभान, हरिशंकर और महेंद्र चौरसिया ने अगवा कर लिया गया था। आरोपी उसे मध्य प्रदेश के भोपाल ले गए और तीन दिन तक अपनी हवश का शिकार बनाते रहे। इसके बाद 26 अप्रैल को चारो उसकी बेटी को मौसी गुलाबबाई के घर ले गए, वहां से थाने लाए। थाना पाली पहुंचकर उन्होंने कहा कि किशोरी गायब नहीं हुई थी बल्कि वह भटक गई थी। पुलिस ने लड़की को उसकी मौसी को सुपुर्द कर दिया।
आरोप है कि 27 अप्रैल की सुबह किशोरी को थाने बुला कर बयान दर्ज किया गया। शाम को मौसी उसे इंस्पेक्टर के कमरे में ले गई। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। तब तक बरामदगी या बयान की सूचना माता-पिता को नहीं दी गई। इधर किशोरी की मां थाने के चक्कर काटती रही और बेटी को अगवा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती रही मगर उसकी किसी ने नहीं सुनी। पुलिस ने 30 अप्रैल को किशोरी को थाने बुलाया और चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। जहां काउंसिलिंग में उसने घटना बताई।
इसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। आरोपी चन्दन, राजभान, हरिशंकर, महेन्द्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक पाली तिलकधारी सरोज व मौसी गुलाबबाई के खिलाफ अपहरण, गैगरेप, साजिश आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ तिलकधारी सरोज की तलाश में डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने तीन पुलिस टीमें गठित की। उसकी तलाश में प्रयागराज के गंगापार इलाके में मंगलवार देर रात दबिश दी गई। वहीं बुधवार शाम को एसएचओ तिलकधारी सरोज को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।
एडीजी ने पूरे पाली थाने को किया लाइन हाजिर
इससे पहले कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने पूरे पाली थाने को लाइन हाजिर कर दिया। बुधवार सुबह एडीजी ने यह आदेश जारी किया। उन्होंने डीआईजी जोगेंद्र कुमार को पूरे मामले की जांच सौंपते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। थाने के जो स्टाफ लाइन हाजिर किए गए हैं उनमें 6 एसआई, 6 हेड कांस्टेबल, 10 आरक्षी, 5 महिला आरक्षी, 1 चालक और 1 फालोवर शामिल हैं।
अब तक चार गिरफ्तार
13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की षड्यंत्रकारी आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां उसकी डॉक्टरी जांच करा रही है। आरोपी महिला से भी एसपी झांसी ने पूछताछ की है। इससे पहले किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने इस घटना में अब तक मौसी, एसएचओ, राजभान पुत्र दयाली अहिरवार और महेंद्र चौरसिया पुत्र जगन्नाथ चौरसिया को गिरफ्तार लिया।